8998 शराब की बोतलों का भारी जखीरा बरामद

8998 शराब की बोतलों का भारी जखीरा बरामद
दो लोगों को गिरफ्तार किया
विजयपुर
सांबा जिले की विजयपुर पुलिस ने एक बडी कामयाबी को हासिल किया है। विभिन्न ब्रांडों की भारी मात्रा में शराब बरामद की है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इतनी बडी मात्रा में शराब के बरामद होने के बाद जांच की जा रही है कि शराब कहा से आई थी और कहा पर जानी थी। उसके बाद ही बाकी बातों का पता चलेगा।
जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन विजयपुर की एक पुलिस टीम ने राया मोड़ के पास स्थापित विशेष नाका पर वाहन चेकिंग के दौरान जम्मू की ओर से आ रहे एक टाटा मोबाइल वाहन को चेकिंग के लिए रोका। उक्त वाहनों की जांच के दौरान वाहन के अंदर 253 कार्टन बक्से पाए गए जिनमें विभिन्न ब्रांडों की 8998 नग शराब की बोतलें कुल मिलाकर लगभग 2277 लीटर शराब दूसरे चरण से पहले जारी किए गए डीएम सांबा निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए ले जाया जा रहा था। आरोपियों की पहचान कुलदीप राज पुत्र गिरधारी लाल निवासी त्रिकुटा नगर जिला जम्मू और चमन लाल पुत्र गेन चंद निवासी गुज्जरो नगरोटा तहसील मजालता जिला उधमपुर के रूप में हुई है। पुलिस स्टेशन विजयपुर में मामला एफआईआर नंबर 60 में एक्साइज एक्ट दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

   

सम्बंधित खबर