लोकसभा चुनाव : छत्तीसगढ़ में दोपहर एक बजे तक तीनों सीटों पर 53.09 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ में दोपहर एक बजे तक तीनों सीटों पर 53.09 प्रतिशत मतदान

रायपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)।छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान जारी है।दोपहर एक बजे तक तीनों सीटों पर 53.09 प्रतिशत वोटिंग हुई है।निर्वाचन आयोग लके अधिकारियों के अनुसार कांकेर में 60.15 फीसदी, महासमुंद में 52.06 फीसदी और राजनांदगांव में 47.82 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है।

लोकसभा निर्वाचन राजनांदगांव में 1 बजे तक 46 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पंडरिया विस क्षेत्र में 45.78 प्रतिशत और कवर्धा विस क्षेत्र में 46.32 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने भी मतदान किया। धमतरी के सिहावा में 61.82, कुरुद में 50.86 और धमतरी में 48.60 फीसदी मतदान हुआ।

तीनों लोकसभा सीटों पर विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत

कांकेर लोकसभा सीट से अंतागढ़ में- 63.40 प्रतिशत, केशकाल में- 64.56 प्रतिशत , गुंडारदेही में- 56.12 प्रतिशत, डौंडीलोहारा में-56.60 प्रतिशत , कांकेर में 61.90प्रतिशत , भानुप्रतापपुर में- 64.10 प्रतिशत , संजारी बालोद में- 54.97 प्रतिशत , सिहावा में- 61.82 प्रतिशत मतदान हुआ है

वहीं महासमुंद लोकसभा सीट कुरूद में-50.86, खल्लारी में- 51.50 प्रतिशत , धमतरी में- 48.60 प्रतिशत, बसना में- 53.74 प्रतिशत , बिंद्रानवागढ़ में- 55.49 प्रतिशत , महासमुंद में 49.23 प्रतिशत , राजिम में- 51.88 प्रतिशत , सराईपाली में- 55.11 प्रतिशत मतदान हुआ है।

इसी तरह राजनांदगांव लोकसभा सीट से कवर्धा में- 46.32 प्रतिशत , खुज्जी में- 41.10 प्रतिशत , खैरागढ़ में- 54.83 प्रतिशत , डोंगरगढ़ में- 45 प्रतिशत , डोंगरगांव में- 46.80 प्रतिशत , पंडरिया में- 45.78 प्रतिशत , मोहला-मानपुर में- 63 प्रतिशत , राजनांदगांव में 43.66 प्रतिशत मतदान हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा

   

सम्बंधित खबर