आसनसोल मंडल में 10 मई तक नियंत्रित रहेगी रेल यातायात

कोलकाता, 26 अप्रैल (हि.स.)। ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के कारण पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल डिवीजन में शुक्रवार से दो सप्ताह तक ट्रेनों का परिचालन नियंत्रण किया जाएगा। इस अवधि में ट्रेनों की आवाजाही बाधित होगी।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, इस अवधि के दौरान (शनिवार को छोड़कर 10 मई तक) सीतारामपुर-झाझा सेक्शन के सिमुलतला स्टेशन सीमा पर डाउन मेन लाइन पर ट्रैक रख-रखाव कार्य के लिए तीन घंटे (दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक) ट्रेनों की आवाजाही बाधित रहेगी।

यातायात और पावर ब्लॉक योजना के लिए, ट्रेन आवागमन की व्यवस्था निम्नानुसार की गई है : 03675/03676 आसनसोल-झाझा-आसनसोल मेमू स्पेशल जसीडीह से निर्धारित यात्रा से कम दूरी पर चलेगी। इसके अलावा 13208 पटना-जसीडीह मेमू एक्सप्रेस को 45 मिनट तक नियंत्रित किया जाएगा और 13207 जसीडीह-पटना मेमू एक्सप्रेस (शनिवार को छोड़कर) को तदनुसार नियंत्रित किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा

   

सम्बंधित खबर