गुरुग्राम: पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण के तहत काबू किए 128 आरोपी

-पकड़े जाने वालों में 31 उद्धघोषित/जमानोत्तर अपराधी भी शामिल

गुरुग्राम, 27 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस द्वारा ऑपरेशन आक्रमण के तहत अपराधों व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 31 उद्धघोषित/जमानोत्तर अपराधियों सहित विभिन्न अपराधों में संलिप्त 128 आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों के कब्जा से अवैध शराब (1004 बोतलें देशी शराब, 226 बोतलें अंग्रेजी शराब व 202 बोतलें बियर), 874 ग्राम गांजा, 16590 रुपयों की नगदी, 2 देशी कट्टे व 2 कारतूस बरामद किए गए हैं।

गुरुग्राम पुलिस के सभी पुलिस उपायुक्तों की देखरेख में शनिवार को अपराध शाखाओं, थाना प्रबन्धकों, पुलिस चौकी प्रभारियों सहित गुरुग्राम पुलिस की कुल 201 पुलिस टीमों द्वारा ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया। चोरी करने वाले आरोपियों, अवैध शराब रखने/बेचने वालों, अवैध मादक पदार्थ रखने/बेचने वालों, जुआ खेलने/खिलाने वालों, वांछित अपराधियों, साईबर ठगी सहित विभिन्न अपराधों में संलिप्त/सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इस विशेष अभियान में गुरुग्राम पुलिस के कुल 924 पुलिस कर्मचारियों/अधिकारियों की कुल 201 पुलिस टीमें गठित की गई, जिनके द्वारा शनिवार 27 अप्रैल 2024 को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही समय पर एकजुट होकर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 31 उद्घघोषित अपराधियों/जमनोत्तर अपराधियों सहित विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त/सक्रिय 128 आरोपियों को काबू किया। जिनके खिलाफ सम्बन्धित थानों में 79 केस दर्ज किए गए हैं।

पुलिस ने गुम हुई दो लड़कियां भी बरामद की

ऑपरेशन आक्रमण के दौरान गुरुग्राम पुलिस द्वारा 5 हजार के एक ईनामी बदमाश को भी गिरफ्तार किया गया। इस दौरान हत्या के एक मामले में भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा गुम हुई 2 लड़कियों को भी इस विशेष ऑपरेशन के दौरान बरामद किया गया। पुलिस की टीमों द्वारा इस अभियान के दौरान काबू/गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जा से अवैध शराब (1004 बोतलें देशी शराब, 226 बोतलें अंग्रेजी शराब व 202 बोतलें बियर), 874 ग्राम गांजा, 16590 रुपयों की नगदी, 2 देशी कट्टे व 2 कारतूस बरामद किए गए। इस दौरान गलत लेन में ड्राईव करने वाले 41 वाहन चालकों/मालिकों के चलान भी किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

   

सम्बंधित खबर