जम्मू की तर्ज पर जल्द उधमपुर में शुरू हो सकती है ई-बस सेवा सर्विस ,

 
बैटरी को चार्ज करने हेतु न्यू बस स्टैंड में स्थापित किया  जा रहा बैटरी चार्जिंग स्टेशन
उधमपुर । स्टेट समाचार
उधमपुर में भी जम्मू की तर्ज पर ई-बस सेवा बहुत जल्द शुरू हो सकती है। इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से जारी हंै। इसके लिए बैटरी को चार्ज करने हेतु कारगिल हनुमान मंदिर के समीप स्थित न्यू बस स्टैंड में बैटरी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जा रहा है तथा वहां पर एक कार्यालय भी बनाया, यहां पर कर्मचारी की तैनाती होगी, जिसकी देख-रेख में बैटरियों को चार्ज किया जाएगा।
यह ई-बस पूरी तरह प्रदूषणरहित व एसी गाड़ी होगी, जिससे यात्रियों की यात्रा भी सुविधाजनक हो जाएगी। जम्मू में यह सेवा पहले से ही प्रारंभ हो चुकी है तथा इसको लेकर लोगों का काफी अच्छा अनुभव है। इससे एक तो उन्हें गर्मी से राहत मिलेगी, दूसरा इसमें ओवरलोडिंग बहुत ही कम होगी। वहीं उधमपुर में ई-बस सेवा जल्द शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसको लेकर लोग काफी उत्साहित हैं।

   

सम्बंधित खबर