गोरख नाथ मंदिर के स्थापना दिवस पर भंडारे का आयोजन किया

जम्मू, 1 मई (हि.स.)। गोरख नाथ मंदिर के स्थापना दिवस पर विनय महाजन, राजीव चाढ़क और सुनील प्रजापति ने गोरखा नगर, जम्मू में भंडारे का उद्घाटन किया। भंडारा का आयोजन गोरखा समाज की अध्यक्ष करुणा छेत्री द्वारा किया गया। इस मौके पर कई भाजपा नेता, कार्यकर्ता, स्थानीय लोग मौजूद रहे। विनय महाजन ने इस अवसर पर जनता को बधाई देते हुए कहा कि हर साल यह दिन उच्च उत्साह और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जाता है।

राजीव चाढ़क ने कहा कि विशेष रूप से गोरखा नगर में रहने वाले गोरखा समाज ने इस दिन को पांच दिनों तक त्योहार की तरह मनाया क्योंकि वे अपने पूर्वजों द्वारा उन्हें दी गई सांस्कृतिक मान्यताओं और परंपराओं से गहराई से जुड़े हुए हैं। सुनील प्रजापति ने कहा कि आज के युवा अपने लैपटॉप, मोबाइल फोन, वीडियो गेम आदि से चिपके रहते हैं और उनके पास हमारी संस्कृति की सराहना करने और हमारे पारंपरिक त्योहारों को मनाने के लिए बहुत कम समय होता है। यह माता-पिता का कर्तव्य बनता है कि वे उन्हें हमारी समृद्ध संस्कृति से परिचित कराएं और उन्हें मेलों और पारंपरिक त्योहारों में सक्रिय भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर