बलिदानी मेजर प्रणय नेगी का सैन्य सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

हरिद्वार, 2 मई (हि.स.)। बलिदानी मेजर प्रणय नेगी का गुरुवार को खड़खड़ी स्थित शमशान घाट पर वैदिक विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने बलिदानी प्रणय नेगी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

डोईवाला के भानियावाला के रहने वाले 36 वर्षीय मेजर प्रणय नेगी 94 मीडियम रेजिमेंट में लेह में तैनात थे। 29 अप्रैल की रात को लेह में अचानक तबीयत खराब होने के कारण निधन हो गया था। आज मेजर प्रणव नेगी का पार्थिव शरीर भानियावाला स्थित आवास पर पहुंचा। इस दौरान सैकड़ों लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।मेजर को अंतिम विदाई देने के लिए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, डोईवाला विधायक ब्रज भूषण गैरोला के साथ ही ग्रामीणों ने नम आंखों से मेजर को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित श्मशान घाट पर उनका शव लाया गया, जहां उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

प्रणव नेगी 2013 में आईएमए से पासआउट होकर सेना में लेफ्टिनेंट बने थे। मेजर प्रणव के दादा भी फौज में थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर