डिस्पैच सेंटरों पर पीठासीन पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग बैठक

अररिया फोटो:डीएम एसपी की ज्वाइंट मीटिंगअररिया फोटो:डीएम एसपी की ज्वाइंट मीटिंगअररिया फोटो:डीएम एसपी की ज्वाइंट मीटिंग

अररिया 05 मई(हि.स.)। तीसरे चरण में सात मई को मतदान होना है। जिसको लेकर जिलास्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसी क्रम में रविवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी इनायत खान एवं पुलिस अधीक्षक अमित रंजन द्वारा सभी डिस्पैच सेंटरों पर पीठासीन पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग बैठक का आयोजन किया गया।

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी पोलिंग पार्टी एवं पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इससे पूर्व अररिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु चार विधानसभावार पोलिंग पार्टी-सह-ईवीएम-वीवीपैट डिस्पैच सेंटर रानीगंज एवं अररिया विधानसभा क्षेत्र के लिए अररिया कॉलेज,नरपतगंज एवं फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र हेतु कृषि उत्पादन बाजार समिति,जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र हेतु अल शम्स मिल्लिया काॅलेज तथा सिकटी विधानसभा क्षेत्र के लिए एमएलडीपीके यादव काॅलेज में पोलिंग कर्मियों को तृतीय नियुक्ति पत्र तामिला कराते हुए मतदान सामग्री भी उपबल्ध कराया गया।

मौके पर सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, वरीय प्रभारी, निर्वाचन सह अपर समाहर्ता, जिका लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता आपदा अररिया एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर