आईपीएल : धर्मशाला पहुुंची आरसीबी की टीम, कोहली अभी नही पहुंचे

आरसीबी के कप्तान और अन्य खिलाड़ी गगल एयरपोर्ट पर।आरसीबी के कप्तान और अन्य खिलाड़ी गगल एयरपोर्ट पर।आरसीबी के कप्तान और अन्य खिलाड़ी गगल एयरपोर्ट पर।आरसीबी के कप्तान और अन्य खिलाड़ी गगल एयरपोर्ट पर।आरसीबी के कप्तान और अन्य खिलाड़ी गगल एयरपोर्ट पर।आरसीबी के कप्तान और अन्य खिलाड़ी गगल एयरपोर्ट पर।आरसीबी के कप्तान और अन्य खिलाड़ी गगल एयरपोर्ट पर।आरसीबी के कप्तान और अन्य खिलाड़ी गगल एयरपोर्ट पर।आरसीबी के कप्तान और अन्य खिलाड़ी गगल एयरपोर्ट पर।आरसीबी के कप्तान और अन्य खिलाड़ी गगल एयरपोर्ट पर।आरसीबी के कप्तान और अन्य खिलाड़ी गगल एयरपोर्ट पर।

धर्मशाला, 6 मई (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में भाग लेने के लिए रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (आरसीबी) की टीम सोमवार को धर्मशाला पहुंच गई। टीम के साथ विराट कोहली अभी धर्मशाला नहीं पहुंचे हैं। आरसीबी टीम 9 मई को किंग्स पंजाब इलेविन के खिलाफ मैच खेलेगी। आरसीबी की टीम को होटल रेडिसन ब्लू में ठहराया गया है।

आईपीएल के मैचों की श्रंखला के तहत 9 मई को स्थानीय हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अपना मैच खेलने के लिए रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम सोमवार को धर्मशाला पहुंच गई। सोमवार सुबह करीब 10 बजे आरसीबी टीम के खिलाड़ी गगल एयरपोर्ट पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर टीम का स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के दीदार के लिए उत्सुक दिखे। यहां से कड़ी सुरक्षा के बीच टीम को धर्मशाला के कंडी स्थित होटल रेडिसन ब्लू पहुंचाया गया। होटल पहुंचने पर एचपीसीए के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का स्वागत किया। आरसीबी टीम के साथ विराट कोहली नहीं आये हैं। जानकारी मिली है कि वह बाद में टीम को ज्वाइन करेंगे। आरसीबी की टीम का 9 मई को पंजाब के साथ मुकाबला होना है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

   

सम्बंधित खबर