उमरिया: दिन दहाड़े साढ़े पांच लाख रुपये लूट कर फरार हुए आरोपित

लूटलूटलूटलूट

उमरिया, 6 मई (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित कैम्प मोहल्ले में एडव्होकेट वसीम अंसारी के घर जमीन की ई-रजिस्ट्री कराने गए 61 वर्षीय क्रेता को धक्का मार कर बाइक की डिक्की से साढ़े पांच लाख रुपये लेकर बाइक सवार दिन दहाड़े फरार हो गए।

घटना के बारे में फरियादी राजेन्द्र प्रसाद दुबे पुत्र ने बताया कि जमीन खरीदने के लिए भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा से साढ़े पांच लाख रुपये निकाल कर थैले में रख कर बाइक की डिक्की में लिए और एडव्होकेट वसीम अंसारी के घर ई-रजिस्ट्री करवाने गया। इसी दौरान बाइक से दो अज्ञात लोग आए जिसमे पीछे बैठे व्यक्ति ने नत्थू लाल को धक्का मार कर गिरा दिया और डिक्की से रुपयों से भरा थैला लेकर फरार हो गया। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

वहीं कोतवाली टी आई राजेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित की पतारसी के लिए चारो तरफ टीम रवाना की गई है।

गौरतलब है कि जिला मुख्यालय में यह कोई पहली घटना नही है आये दिन चोरी और लूट की घटना होती रहती है, लेकिन आज तक पुलिस के हाथ खाली ही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुरेन्द्र त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर