तहसीलदार ने किया ईदगाह का दौरा, हादसे के उपरांत किए गए इंतजामों का लिया जायजा ,

 
ईदगाह कमेटी को दी गई हिदायत
उधमपुर । स्टेट समाचार
जिला प्रशासन की टीम जिसका नेतृत्व खुद तहसीलदार उधमपुर जय सिंह कर रहे थे ने ईदगाह का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने वहां पर पिछले दिनों हुए हादसे के उपरांत किए गए इंतजामों को देखा। वहीं मौके पर ही टंकी के ढक्कन को ताला लगाकर चाबी मस्जिद के मौलवी को सौंपी और हिदायत दी गई कि ऐसे हादसों से बचने हेतु जो भी जरूरी कदम हैं वह उठायें जाएं।
इस अवसर पर तहसीलदार जय सिंह ने जानकारी दी कि पिछले दिनों ईदगाह मस्जिद में टंकी का ढक्कन खुले रहने के कारण एक बच्चा जो डूब गया था तथा उसको अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। उसी को देखते हुए खुद मौके का जायजा लिया गया तथा उसके उपरांत ऐसे हादसों से बचने के लिए क्या इंतजाम किए गए हैं उसका जायजा लिया गया। इस अवसर पर मस्जिद कमेटी को हिदायतें दी गई कि मस्जिद कमेटी इन कमियों को जल्द से जल्द दूर करे, जिनकी वजह से ऐसे हादसे पेश आ सकते हैं।
गौर रहे कि पिछले दिनों ईदगाह में एक 8 वर्षीय बच्चा टंकी में डूब गया था, जिस कारण उसकी मौत हो गई थी।

   

सम्बंधित खबर