मतदाताओं को 'सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो' की अपील

महोबा,08 मई (हि.स.)। छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया और मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया है। बुधवार को छात्र-छात्राओं की ओर से आगामी मतदान के दिन पहले मतदान बाद में जलपान करने की अपील की गई है।

जनपद के रिवई गांव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई है और नुक्कड़ नाटक कर लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया है। मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गयी है।

इण्टर कालेज के प्रभारी प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह ने कहा कि जितना मतदान प्रतिशत बढ़ेगा उतना ही लोकतंत्र मजबूत होगा। रैली निकाल कर ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया गया है। इस मौके पर समस्त अध्यापक और छात्र मौजूद रहे हैं। 'सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो' का नारा छात्र-छात्राओं की ओर से बुलंद किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र/राजेश

   

सम्बंधित खबर