अमृतसर प्रेस क्लब ने धूमधाम से मनाई अपनी पहली वर्षगांठ

अमृतसर।स्टेट समाचार।अखिल मेहरा 
 अमृतसर प्रेस क्लब की पहली वर्षगांठ आज क्लब में अध्यक्ष राजेश गिल की अध्यक्षता धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में पंजाब के पूर्व डिप्टी  सीएम आोमप्रकाश सोनी मुख्य अतिथि के रूप में विशेष रूप से उपस्थित हुए जबकि विशिष्ट अतिथियों में भी समाज सेविका एवं ओपन ऑफ़ यूनिवर्सिटी पटियाला की बोर्ड ऑफ़ गवर्नर  सुरभि वर्मा एवं पार्षद विकास सोनी भी शामिल हुए।ओमप्रकाश सोनी एवं सुरभी वर्मा ने केक काटकर कार्यक्रम का आगाज़ किया एवं इस अवसर पर अपने मुख्य संबोधन में ओपी सोनी ने पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि वे पत्रकारों और प्रेस क्लब के हित में हमेशा ही प्रयासरत रहे हैं और भविष्य में भी इसके लिए प्रयास करते रहेंगे ।उन्होंने इस अवसर पर पंजाब सरकार से माँग की कि प्रेस क्लब को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए ग्रांट दी जाए। इसी तरह सुरभि वर्मा ने पत्रकारों को बधाई देते हुए उसने पत्रकारिता का चौथा एवं मज़बूत स्तंभ क़रार देते हुए कहा कि वह उनको सहयोग देने के लिए हमेशा ही तैयार  है । उन्न्होने सभी पत्रकारों से आग्रह किया कि वे अपनी क़लम से सच्चाई को आगे लाने के लिए निर्भीकता से आगे आएँ और समाज के कल्याण में अपना योगदान दें। इस से पहले प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश िगल ने  मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि प्रेस क्लब दिलाने में उनका विशेष तौर पर सहयोग रहा है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उन्होंने भविष्य में भी पूर्व  सीएम से प्रेस क्लब के कल्याण के लिए सहयोग माँगा। इस अवसर  पर प्रेस क्लब के फाउंडर मेंबर व एडिशनल उपाध्यक्ष दीपक मेहरा के अलावा उपाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं संयुक्त सचिव ममता देवगन ने अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर प्रेस क्लब  के समूह पदाधिकारी एवं सदस्य भारी संख्या में उपस्थित हुए।

सम्बंधित खबर