भारतीय मूल Karthik Meiyappan ने रचा इतिहास, T20 वर्ल्ड कप 2022 में हैट्रिक लगाने वाले बने पहले गेंदबाज...
- hardik sahil
- Oct 19, 2022

जीलॉन्ग: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के स्पिन गेंदबाज कार्तिक मयप्पन ने टी20 विश्व कप 2022 की पहली हैट्रिक लगाकर इतिहास रच दिया है। मयप्पन ने पारी के 15वें ओवर की चौथी, पांचवीं और छठवीं गेंद पर क्रमशः भानुका राजपक्षा, चरिता असलंका और दसुन शनाका को आउट करके यह कीर्तिमान रचा। भारतीय मूल के मयप्पन टी 20 वर्ल्ड कर में हैट्रिक लेने वाले UAE के पहले गेंदबाज बन गए हैं। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लगाकर कार्तिक ब्रेट ली की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। बता दें कि यह टी20 विश्व कप इतिहास की पांचवीं जबकि इस टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक है।