पुलिस ने धरना खत्म करने के लिए अभिवावकों से बैठक की

वरुण मेहता ने बच्ची की आंख व अन्य घटनाओं का ब्यौरा दे कार्यवाही की मांग की 
लुधियाना।स्टेट समाचार।राजकुमार शर्मा
गत दिवस पुलिस डी ए वी स्कूल में बच्ची की आंख में पैंसिल की हुई घटना पर स्कूल मैनेजमेंट व पुलिस विभाग के नकारत्मक रवैए के विरोध में स्कूल में पढ़ने वाले कई बच्चो के अभिभावक श्री हिंदू तख्त पंजाब के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता के नेतृत्व में स्कूल के गेट पर धरने पर बैठ गए व डी ए वी मैनेजमेंट मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे इसी दौरान जिला पुलिस द्वारा भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
अस्पताल में उपचारधीन शनाया सूद के पिता शरद सूद सहित इंद्रप्रीत कौर, जीवनप्रित सिंह ,अमरदीप कौर ,शैली शर्मा , मनिंदर पुरी, अमित मग्गू ,रामपाल सैनी ,गौरव कुमार ,मुनीश ठाकुर व अन्य अभिभावक मौजूद थे।
वरुण मेहता ने बताया की स्कूल में पहले भी मैनेजमेंट द्वारा लापरवाही बरतने के केस सामने आए है 6 सितम्बर को भी एक बच्चा स्कूल में घायल हुआ जिसकी टांग फैक्चर हो गई 40 दिन से बिस्तर पर है 15 सितम्बर को एक अन्य बच्चा भी ऐसे ही घायल हुआ इन सभी घटनाओं से स्कूल स्टाफ द्वारा ड्यूटी के प्रति गम्भीर न रहने का प्रमाण मिलता है उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा की आज निजी स्कूल माफिया इतना प्रभावी हो चुका है की कोई भी सरकार पुलिस व प्रशासन उनके सामने मूकदर्शक बने हुए है व जिला पुलिस द्वारा स्कूल की प्रिंसिपल वाइस प्रिंसिपल व उक्त टीचर के खिलाफ 48 घंटे बीत जाने के बावजूद कोई कानूनी कार्यवाही न करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है मेहता ने मीडिया को बताया की आज उन्हे चाइल्ड राईट कमीशन से वाइस चेयरपर्सन की पीए ने फोन द्वारा सूचित किया की कमीशन ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए स्कूल की प्रिंसिपल को 26 अक्टूबर तक इस घटना की रिपोर्ट कमीशन को भेजने के लिए नोटिस जारी कर दिया है।
मेहता ने रोष व्यक्त करते हुए चेतावनी दी की पुलिस विभाग की शह पर पुलिस डी ए वी स्कूल के इस तानाशाही रवैए के खिलाफ दिवाली के बाद विशाल रोष प्रदर्शन किया जायेगा। धरने के दौरान पुलिस कमिश्नररेट के अधिकारियों ने वरुण मेहता सहित सभी अभीभावको को जिओ मेस में बैठक के लिए बुलाया जहा ए डी सी पी हेडक्वार्टर हरकमल कौर , ए सी पी हेडक्वार्टर रविंद्र सिंह , ए सी पी अशोक कुमार ने उनसे सारी जानकारी ली व लिखित तौर पर सारा केस देने के निर्देश दिए व लिखित शिकायत देने के बाद इस केस में ठोस एक्शन लेने का आश्वासन दिया।

सम्बंधित खबर