दो इनामी आरोपितों को पुलिस ने यूपी से दबोचा, हरिद्वार के फैक्ट्री में की थी चोरी
- Admin Admin
- Oct 04, 2024

हरिद्वार, 04 अक्टूबर (हि.स.)। फैक्ट्री में चोरी की वारदात को अंजाम देने के आरोपित दो इनामी चोरों को पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से फैक्ट्री से चोरी किए गए स्पेयर्स पार्ट्स बरामद किए हैं।
दरअसल, जनपद के झबरेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धर्मपुर निवासी विशाल चौधरी ने 20 जुलाई को विनीत व सौराब द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पदम इण्डस्ट्रीज फैक्ट्री से लाखों रुपये के मशीनी उपकरण चोरी करने के संबंध में नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया। आरोपितों के लगातार फरार रहने के कारण एसएसपी ने आरोपितों पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया था। आरोपित अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहे थे। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने आरोपित विनीत निवासी मतलबपुर रूडकी हरिद्वार व सौराब नन्हैडा अनंतपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को संभल उत्तर प्रदेश से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से फैक्ट्री से चोरी किए गए 50 हजार रुपये के स्पेयर पार्ट्स बरामद किए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला