हिमाचल विधानसभा चुनाव: सिरमौर जिला वोटिंग में लगातार तीसरी बार रहा आगे
- Kashmir Singh
- Nov 14, 2022

हिमाचल विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार सिरमौर जिले ने मतदान में हिमाचल का सिरमौर बनकर नया रिकार्ड दर्ज कर दिया है। शनिवार को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में प्रदेश में सबसे अधिक 79.92 फीसदी मतदान हुआ। यह आंकड़ा एक से दो फीसदी और भी बढ़ेगा। कारण साफ है। भारतीय सेना में तैनात जवानों के पोस्टल बैलेट पेपर आठ दिसंबर को सुबह सात बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। लिहाजा, आंकड़ा 81 फीसदी तक पहुंचने की संभावना है।
इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में भी जिले में 82.03 फीसदी मतदान हुआ था। 2012 के विस चुनाव में भी सिरमौर जिला 79.93 फीसदी मतदान के साथ नंबर एक पर रहा था। इस विस चुनाव में सिरमौर जिले के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 84.21 प्रतिशत मतदान हुआ। दूसरे नंबर पर 81.45 प्रतिशत मतदान के साथ नाहन विधानसभा क्षेत्र रहा। श्री रेणुका जी विस में 78.91 प्रतिशत मतदान हुआ, जो जिला में तीसरे नंबर पर दर्ज किया गया। वहीं पच्छाद में 78.30 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में सबसे कम 76.91 प्रतिशत मतदान पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र दर्ज किया गया।
2017 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में सबसे अधिक मतदान करने में सिरमौर जिले ने ही बाजी मारी थी। जिले में इस चुनाव में 82.03 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस दौरान जिले के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशतता 78.25 प्रतिशत, नाहन में 82.81, श्री रेणुका जी में 77.60, पांवटा साहिब में 81.00 व शिलाई विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 86.44 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने बताया कि जिले में कुल 79.92 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। पोस्टल बैलेट से मतदान जारी है। 8 दिसंबर को मतगणना से पहले सुबह 7 बजे तक मिलने वाले पोस्टल बैलेट मान्य होंगे। उपायुक्त ने माना कि प्रदेश में सबसे अधिक मतदान जिले सिरमौर में ही दर्ज हुआ। उन्होंने इसके लिए जिले के मतदाताओं के साथ-साथ चुनावी ड्यूटी में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा सुरक्षा में तैनात जवानों का भी आभार जताया।