18 साल से कम उम्र के बच्चों से मजदूरी करवाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
- Admin Admin
- Oct 05, 2024

जम्मू,, 5 अक्टूबर (हि.स.)। चाइल्ड लेबर से निपटने और सड़क पर रहने वाले बच्चों को रेस्क्यू और पुनर्वास प्रदान करने के प्रयास में, पुंछ बस स्टैंड क्षेत्र में एक अभियान सफलता पूर्वक चलाया गया। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष रोहित खजूरिया के नेतृत्व में और चाइल्डलाइन के विभिन्न अधिकारियों और लेबर डिपर्टमेंट के इंस्पेक्टर रविंदर सिंह के सहयोग से चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को असुरक्षित परिस्थितियों से बचाना और उनकी सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करना था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता