एनआईए ने असम से जैश-ए-मोहम्मद के 10 सदस्यों को हिरासत में लिया
- Admin Admin
- Oct 05, 2024

गुवाहाटी, 05 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को असम पुलिस के सहयोग से ग्वालपाड़ा जिले के कृष्णई इलाके से प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दस संदिग्ध सदस्यों को हिरासत में लिया है। सुरक्षा बलों ने आतंकी समूह के एक संदिग्ध ठिकाने पर छापामारी की।
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने पुष्टि करते हुए कहा कि एनआईए ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकवादियों के विरुद्ध आज राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया। असम पुलिस को 10 संदिग्धों को गिरफ्तार करने का जिम्मा दिया गया था। असम पुलिस ने सभी 10 संदिग्धों को गिरफ्तार कर एनआईए को सुपुर्द कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी एनआईए ही दे सकती है। सभी दस संदिग्धों को एक गुप्त स्थान पर ले जाकर उनसे पूछताछ की जा रही है। हिरासत में लिए गए लोगों पर आतंकी संगठन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने का संदेह है, जिसमें भर्ती, धन उगाही और हमलों की योजना बनाना शामिल है।
--------------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश