बलिया में शादी का झांसा देकर नाबालिग किशोरी से करता रहा दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
- Admin Admin
- Oct 06, 2024

बलिया, 6 अक्टूबर (हि.स.)। हल्दी थाना क्षेत्र के एक गांव की सोलह वर्षीय किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आते ही पुलिस एक्शन मोड में आ गई। पुलिस पीड़ित किशोरी की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक की तलाश में जुट गई है।
शनिवार को हल्दी थाने की पुलिस को जानकारी मिली कि क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्ष की एक किशोरी के साथ उसके पहचान के ही लड़के ने शादी का झांसा देकर कुछ दिनों से शारीरिक सम्बन्ध स्थापित करता आ रहा है। आरोपित युवक बालिग है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर थाने पहुंचे और मातहतों और पीड़िता से बातचीत कर घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। एसपी ने बताया कि इस घटना के सम्बन्ध में पीड़िता की मां से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित युवक की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी