इंस्ट्रक्शनल स्किल्स वर्कशॉप संपन्न प्रतिभागियों को दिए गए सर्टिफिकेट

चंडीगढ़।स्टेट समाचार
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्ता सनातन धर्म कॉलेज की ओर से आयोजित एक सप्ताह के फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) बुधवार को संपन्न हुआ। यह एफडीपी शीर्षक 'इंस्ट्रक्शनल स्किल्स वर्कशॉपÓ के तहत आयोजित की गई। इंस्ट्रक्शनल स्किल्स वर्कशॉप (फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम) जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी की अनूठी पहल है जो शिक्षकों को समग्र रूप से प्रशिक्षित करने के लिए नवीनतम रिसर्च का उपयोग करती है। बुधवार को इस एफडीपी का समापन सत्र आयोजित किया गया जिसके बाद प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए गए।
समापन सत्र में जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के प्रेसिडेंट प्रो.अनिरुद्ध जोशी ने कहा कि शिक्षकों के लिए छात्र-केंद्रित तरीके से शिक्षा प्रदान करना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक ज्ञान का निर्माण और प्रसार करता है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.अजय शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान प्रदान किए गए स्किल्स नई शिक्षा नीति (एनईपी) का एक अभिन्न अंग हैं और इसलिए शिक्षकों के लिए क्लास में लागू करने के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने इस इंस्ट्रक्शनल स्किल्स वर्कशॉप को सफल बनाने के लिए वक्ताओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम समन्वयक एवं प्रशिक्षक डॉ. मोनिका सचदेवा ने प्रतिभागियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और इंस्ट्रक्शनल स्किल्स वर्कशॉप की परंपरा को विकसित करने को कहा। गौरतलब है कि एसडी कॉलेज की ओर से वर्ष 2014 से इंस्ट्रक्शनल स्किल्स वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षण पद्धति की प्रभावशीलता को बढ़ाने के उद्देश्य से इस क्षेत्र के कॉलेजों के 70 से अधिक प्रतिभागियों को एफडीपी के दौरान गहन प्रशिक्षण दिया गया।

सम्बंधित खबर