डीसीएम के विद्यार्थियों ने 3 सोने व 3 चांदी के मैडल जीते, देशभर में चमकाया जिले का नाम
- hari verma
- Dec 23, 2022

बंगलोर में आयोजित हुई थी 60वीं नैशनल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप
फिरोजपुर।स्टेट समाचार।राकेश कपूर
शिक्षा व खेलो के क्षेत्र में देश भर में सीमावर्ती जिले का नाम रोशन करने वाले डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के विद्यार्थियो ने एक बार फिर बंगलौर में आयोजित 60वीं नैशनल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में 3 गोल्ड व 3 सिल्वर मैडल जीतकर देश भर में जिले का नाम चमकाया है। कैड्ट ब्वॉयज में गर्वित गुप्ता, चिराग नायक, प्रवीर सिंह, एकमजीत सिंह ने टीम में गोल्ड मैडल, कैड्ेट गर्ल में हरनाज कौर ने गोल्ड मैडल, सब-जूनियर ब्वॉयज में हरनव सिंह, प्रणव जयसवाल, अर्शदीप सिंह सोढ़ी तथा विभोर ने गोल्ड मैडल जीतकर अपने स्कूल, जिले सहित अभिभावको का नाम रोशन किया है। सब-जूनियर गर्ल्स में गुंजन ने सिल्वर मैडल, जूनियर ब्वॉयज में भाविक जैन ने सिल्वर मैडल तथा जूनियर गर्ल्स में हर्शिका, तनवीर कौर ने सिल्वर मैडल जीता है।
हैड स्पोर्टस अजलप्रीत ने बताया कि डीसीएम के विद्यार्थियो द्वारा स्केटिंग में सीमावर्ती जिले का विश्व के मानचित्र पर नाम रोशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त खिलाडिय़ो ने पिछले माह मोहाली में सम्पन्न 34वीं पंजाब रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में भी सिल्वर मैडल जीता था। अजलप्रीत ने कहा कि डीसीएम ग्रुप द्वारा विद्यार्थियो को ट्रेनिंग देने के लिए अनुभवी कोच नियुक्त किए गए है, जिनके द्वारा विद्यार्थियो को रोज आधुनिक तकनीक के माध्यम से कोचिंग देकर उनमें परिपक्वता लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि स्कूल में विद्यार्थियो को विश्व स्तरीय शिक्षा मुहैया करवाने के अलावा विद्यार्थियो को उनकी रूचि के मुताबिक खेल सुविधाए भी मुहैया करवाई जाती है। स्कूल में स्थापित हैबिटेट सैंटर में एक छत के नीचे अनेको खेलो की अनुभवी कोच द्वारा कोचिंग दी जा रही है।विजेता खिलाडिय़ो को दास एंड ब्राऊन वर्ल्ड स्कूल के प्रिंसिपल डा. राजेश कुमार चंदेल, डिस्ट्रिक रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के संगठन महासचिव मनरित सिंह, डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल याचना चावला, डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल के प्रिंसिपल सोमेश चन्द्र मिश्रा सहित कोच अनिश सेतिया ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।