खाली एलपीजी सिलेंडरों से लदा वाहन सोमवार को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गहरी खाई में गिर गया।
- ekta chouhan
- Dec 26, 2022

रामबन में ट्रक के गहरी खाई में गिरने से 2 की मौत
जम्मू
खाली एलपीजी सिलेंडरों से लदा वाहन सोमवार को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गहरी खाई में गिर गया। जिससे ट्रक चालक और उसके सहायक की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ट्रक सिलेंडर भरने के लिए जम्मू जा रहा था। तभी सुबह करीब चार बजे रामबन जिले में बैटरी चेश्मा के पास दुर्घटना हुई। अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग के रहने वाले ट्रक में सवार दो चालक एलिस अहमद खटाना और हेल्पर समीर अहमद खटाना बचाव अभियान के दौरान मृत पाए गए। अधिकारी ने कहा कि शवों को खाई से बाहर निकाल लिया गया है और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अंतिम संस्कार के लिए मृतक के परिजनों को सौंप दिया जाएगा। एसडीआरएफ, क्यूआरटी रामबन और स्थानीय लोगों ने बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया। उपायुक्त रामबन ने एक ट्वीट में भी पुष्टि की कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। पुलिस व क्यूआरटी की टीमें मौके पर मौजूद है।