सोनीपत: पेट क्लिनिक में युवक पर हमला, लड़की से छेड़छाड़ का आरोप
- Admin Admin
- Oct 06, 2024

सोनीपत, 6 अक्टूबर (हि.स.)।
सोनीपत के जीवन विहार में 30-35 युवकों ने एक पेट क्लिनिक
में घुसकर वहां काम कर रहे कृष्ण कुमार नामक युवक की पिटाई कर दी। हमलावरों का आरोप
था कि कृष्ण ने उनके परिवार की लड़की के साथ छेड़छाड़ की है।
घटना से पहले कृष्ण को कई दिनों से धमकी भरे फोन आ रहे थे।
कृष्ण की पत्नी रेणु ने बताया कि शनिवार की रात उनके पति को
एक धमकी भरा फोन आया था, जिसमें छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए जान से मारने की धमकी दी
गई।
अगले दिन सुबह हमलावर पेट क्लिनिक पहुंचे और कृष्ण को क्लिनिक से बाहर खींचकर धारदार
हथियार, डंडे, बेल्ट और लात-घूंसों से हमला किया। हमलावर उसे अधमरा छोड़कर भाग गए।
कृष्ण को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें
पीजीआई खानपुर रेफर किया गया। रेणू का दावा है कि उनके पति पर झूठा आरोप लगाकर साजिश
के तहत यह हमला किया गया। उनके पास पूरी घटना के सीसीटीवी फुटेज भी हैं।
पुलिस रेणु की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों
की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना