Jammu Kashmir Election: सभी पार्टियां एक जुट हो जाए Statehood की बहाली तक कोई सरकार न बनाएं 'मतगणना से ठीक एक दिन पहले बोले इंजीनियर रशीद
- editor i editor
- Oct 07, 2024

राशिद ने सभी राजनीतिक दलों, विशेषकर इंडिया ब्लॉक, पीडीपी, अपनी पार्टी और अन्य संगठनों से अपील की कि वे एकजुट हों और तब तक सरकार न बनाएं जब तक स्टेटहुड की बहाली नहीं हो जाती। यदि कोई एक पार्टी या गठबंधन बहुमत हासिल कर भी लेता है, तो सभी पार्टियों का यह कर्तव्य है कि वे केंद्रीय सरकार पर दबाव डालें ताकि स्टेटहुड को पुनर्स्थापित किया जा सके।
आवामी इत्तेहाद पार्टी इस मामले में अन्य पार्टियों के साथ सहयोग करने के लिए भी तैयार है। राशिद ने स्पष्ट किया कि स्टेटहुड की बहाली के बिना, जम्मू-कश्मीर की जनता को अपने अधिकारों से वंचित रखा जाएगा। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोर पकड़ रही हैं। राजनीतिक दलों के बीच स्टेटहुड की बहाली का मुद्दा एक प्रमुख चर्चा का विषय बन गया है।