फरीदाबाद में बाइक चोर गिरफ्तार, 12 केसों में नामजद है आरोपी
- Admin Admin
- Oct 07, 2024

फरीदाबाद, 7 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से चोरी की एक बाइक बरामद की गई है। जांच में सामने आया कि आरोपी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दीपक उर्फ कृष्ण उर्फ पाठक है। जो ओम एनक्लेव पार्ट 2, पल्ला का रहने वाला है। जिसे अपराध शाखा की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार एत्मादपुर के पास से चोरी की बाइक सहित पकड़ा था। आरोपी से जब बाइक के कागजात मांगे गए तो वह आनाकानी करने लगा। गहनता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह बाइक उसने करीब 2 महीने पहले पल्ला एरिया से चोरी की थी। जिसका मुकदमा पल्ला थाने में दर्ज है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी चोरी तथा स्नेचिंग के 12 मुकदमे दर्ज है और वह नशेड़ी किस्म का व्यक्ति है। जो नशे की आपूर्ति के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर