कुल्लू : सड़क के लिए तरस रहे लोग, इलाज के लिए मरीजों को कोसों दूर कंधे पर उठाकर लाना पड़ता है अस्पताल
- Kashmir Singh
- Mar 12, 2023
.png)
कुल्लू : एक ओर जहां देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, वहीं दूसरी ओर आज भी कई ऐसे गांव है, जो सड़क सुविधा से कोसों दूर हैं। आनी उपमंडल की बुच्छैर पंचायत का निचला तराला गांव के ग्रामीण भी सात दशकों से सड़क सुविधा के लिए तरस रहे हैं। इस वजह से क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी तरह का मामला बीते रोज पेश आया, जब निचला तराला गांव के दलीप कुमार की पत्नी को प्रसव के पश्चात अस्पताल से घर लाया गया। महिला इतनी सक्षम नहीं थी कि स्वयं चलकर घर पहुंच सके। इसके चलते ग्रामीणों को समासर से निचला तराला गांव तक महिला को करीब चार किलोमीटर चारपाई पर बैठाकर घर पहुंचाना पड़ा।
महीने में तीन से चार ऐसे मामले सामने आते हैं
ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि किसी को कंधों पर उठाकर लाया गया है। महीने में तीन से चार ऐसे मामले सामने आते हैं। इसको देखते हुए लोग कई बार सड़क निर्माण की मांग उठाते आ रहे हैं, लेकिन औपचारिकताओं के पेच में फंसी सड़क की फाइल सरकारी कार्यालयों में धूल फांक रही है।
स्थानीय निवासी दिनेश कुमार, विपिन, ईश्वर दास, दलीप, भागचंद, हुकमचंद, रिंकू और अशोक सहित अन्यों ने बताया कि यहां किसी के बीमार होने पर भारी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। उन्होंने सरकार से जल्द सड़क का निर्माण कर ग्रामीणों को राहत देने की मांग उठाई है। आनी विस क्षेत्र के विधायक लोकेंद्र कुमार ने बताया कि निचला तराला के ग्रामीणों की फाइल को जल्द सिरे चढ़ाया जाएगा।