ट्रक ड्राइवर से मारपीट करने वालों पर एफआईआर

शिमला, 07 अक्टूबर (हि.स.)। शहर के थाना बालूगंज के तहत ट्रक ड्राइवर से मारपीट का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता रवि सिंह ने पुलिस को बताया कि वह इन दिनों एसपी सिंगला कंपनी के तहत जितेंद्र चंदेल के डंपर (ट्रक) को चला रहा है। रविवार देर शाम शाम जब वह गांव भड़ पहुंचा तो संजय कुमार उर्फ ​​संजू ठेकेदार और उसके दो दोस्तों ने उसके डंपर (ट्रक) को रोक लिया और उसके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया।

शिकायतकर्ता का कहना है कि उसे चोटें भी आई है। ऐसे में पुलिस इन लोगों पर कार्रवाई करें। बालूगंज पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर