एमसीसी ने बैंकों के साथ सहयोगात्मक बैठक में पीएम स्वनिधि योजना की प्रगति की समीक्षा की...

चंडीगढ़, 7 अक्टूबर:-* चंडीगढ़ नगर निगम की एचसीएस संयुक्त आयुक्त सुश्री ईशा कंबोज की अध्यक्षता में आज प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पीएम स्वनिधि योजना की स्थिति पर ध्यान केंद्रित किया गया और इसमें राष्ट्रीयकृत और अन्य बैंकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी बैंक डीसीओ मौजूद थे और उन्होंने स्वीकृत और वितरित मामलों के वर्तमान आंकड़ों के साथ-साथ लंबित मामलों की सूची भी साझा की, जो लंबे समय से अनसुलझे हैं। बैठक के दौरान, संयुक्त आयुक्त सुश्री ईशा कंबोज ने सभी बैंकों को युद्ध स्तर पर शाखा-स्तरीय शिविरों का आयोजन करके लंबित प्रथम किश्त ऋण मामलों को निपटाने में तेजी लाने का निर्देश दिया। चंडीगढ़ के एलडीएम हरि सिंह गुंरा और एनयूएलएम तथा पीएम स्वनिधि के सामाजिक विकास अधिकारी डॉ. विवेक त्रिवेदी ने पीएम स्वनिधि लाभार्थियों की पहचान करने तथा स्वीकृति और संवितरण के लिए बैंक प्रक्रियाओं तक उनकी पहुँच को सुगम बनाने के लिए संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। इस सहयोगात्मक दृष्टिकोण का उद्देश्य पीएम स्वनिधि योजना की दक्षता को बढ़ाना तथा यह सुनिश्चित करना है कि लाभार्थियों को समय पर सहायता मिले।

   

सम्बंधित खबर