पूर्व भाजपा नेता राकेश चौधरी और उनकी पत्नी ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती
- Admin Admin
- Oct 08, 2024

धर्मशाला, 8 अक्टूबर (हि.स.)। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से दो बार निर्दलीय और एक बार भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ चुके राकेश चौधरी और उनकी पत्नी द्वारा कीटनाशक खाने से दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को ही टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। यह घटना बीती रात की बताई जा रही है। एसएचओ धर्मशाला पुलिस थाना नारायण सिंह ने बताया कि फिलहाल दोनों टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि जहर खाने की पीछे क्या वजह रही इसके बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल दोनों ही टांडा मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।
गौरतलब है कि राकेश चौधरी पिछले विधानसभा चुनाव (2022) में धर्मशाला से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे हालांकि उन्हें तत्कालीन कांग्रेस उम्मीदवार सुधीर शर्मा से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले भी वह दो बार बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। वही बाद में दोबारा हुए उपचुनाव में सुधीर शर्मा को भाजपा से टिकट देने पर उन्होंने भाजपा से भी त्यागपत्र दे दिया था। उधर इस घटना की सूचना के बाद कई तरह की चर्चाएं और अफवाहें चल रही है कि आखिर ऐसी क्या वजह रही कि उन्हें और साथ में उनकी धर्मपत्नी को भी इस तरह का कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों से भी बयान दर्ज किए गए हैं। हालांकि मामले से पर्दा तभी पूरी तरह से उठ पाएगा जब उनमें से एक को होश आया पाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया