पीडीपी के नईम अख्तर ने जेकेएनसी को चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी
- Admin Admin
- Oct 08, 2024

श्रीनगर, 8 अक्टूबर हि.स.। जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ नेता नईम अख्तर ने मंगलवार को विपक्षी जेकेएनसी को उनके चुनाव प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
पूर्व मंत्री ने कहा कि उन्हें जीत के साथ आने वाली चुनौतियों का एहसास है।
जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के राजनीतिक अनुभव को स्वीकार करते हुए अख्तर ने कहा कि उनका अनुभव जम्मू-कश्मीर में व्याप्त विभाजन को कम कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह जीत मुफ्ती सैयद के 2014 के फैसले को समझनेे में मदद कर सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता