लेह में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई तीव्रता
- Deepak Singh
- Jun 29, 2021

जम्मू केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह में भूकंप आने का सिलसिला जारी है। सोमवार सुबह लेह में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 4.6 मापी गई है। फि लहाल इससे अभी तक किसी भी जानमाल का नुकसान होने का कोई भी समाचार नहीं है। जारी जून महीने में अब तक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख में चार बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। लेह में सोमवार सुबह 6:10 बजे 4.6 की रिक्टर स्केल की तीव्रता पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। गौरतलब है कि गत 17 जून को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में भूकंप के हल्के महसूस किए गए थे। तब प्रदेश में 4.6 रिक्टर स्केल की तीव्रता से भूकंप आया था। इससे पहले गत 6 जून को जम्मू.कश्मीर में 2.5 रिक्टर स्कूल की तीव्रता से भूकंप आया था। इससे पूर्व पहली जून को जम्मू कश्मीर के डोडा में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। इसकी रिक्टर स्कूल पर 3.1 तीव्रता मापी गई थी। 22 मई को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। 22 मई की दोपहर 1:29 बजे भूकंप का हल्का झटका जम्मू कश्मीर में महसूस किया गया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.3 थी और इसका केंद्र जम्मू कश्मीर के कटड़ा से उत्तर पूर्व में 93 किलोमीटर दूर था। यहां यह बताना जरूरी है कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख भूकंपीय क्षेत्र में आते हैं और यहां पर भूकंप के झटकों के आने की संभावना बनी रहती है।
रिपोर्ट एकता चौहान