जहरीला पदार्थ निगलने से मौत

जम्मू। पलावाला इलाके में एक महिला की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई है। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पहुंचाया। जानकारी के अनुसार तोशी देवी पत्नी अशोक कुमार निवासी पलावाला के परिजनों ने उसे घर में बेसुध पड़े देखा। उसे उठाकर इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौत के कारणों के बारे में बताया कि उसने कोई जहरीला पदार्थ निगला हुआ है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही बाकी बातों का पता चलेगा।

रिपोर्ट एकता चौहान

सम्बंधित खबर