सी. आर. बी. पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ में बुराई पर अच्छाई के प्रतीक का त्यौहार दशहरा बड़े ही धूमधाम से मनाया...
- Vinod Kumar
- Oct 09, 2024

चंडीगढ़; सी. आर. बी. पब्लिक स्कूल सैक्टर 7-बी चंडीगढ़ में बुराई पर अच्छाई के प्रतीक का त्यौहार दशहरा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस वर्ष विद्यालय के प्रांगण में रावण का इको फ्रेंडली पुतला बनाया गया। जिसमें पटाखों की जगह नीम की पत्तियों का प्रयोग किया गया , जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को पटाखों से होने वाले प्रदूषण से बचाना , साथ ही बच्चों को पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश देना था ।
नीम की पत्तियों को जलाने पर पर्यावरण भी प्रदूषित नहीं होता और यह पत्तियाँ पर्यावरण को भी साफ़ करती हैं । इसके साथ ही इस बार बच्चों ने एक और नई पहल की , उन्होंने एक पर्ची पर अपनी एक-एक बुराई को लिखा, जिसे वे अपने में से खत्म करना चाहते हैं, जैसे ईर्ष्या, झूठ बोलना, दूसरों का दिल दुखाना आदि।
उसे जलते रावण में भस्म करके उस बुराई को अपने में से खत्म करने की शपथ ली । विद्यालय के नन्हे - मुन्ने बच्चे श्री राम , सीता माता , लक्ष्मण , हनुमान जी एवं रावण आदि की वेशभूषा में आये और एक लघु नाटिका प्रस्तुत की, विभिन्न बच्चों ने पूर्ण हनुमान चालीसा का पाठ किया एवं दुर्गा माता के विभिन्न रूपों का वर्णन एवं नृत्य किया । सभी बच्चो ने उत्साहित होकर जय श्री राम ने नारे लगाए।
अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता मित्तल जी और डायरेक्टर सर श्री नवीन कुमार मित्तल जी ने बच्चों को दशहरा और दुर्गा पूजा पर्व की शुभकामनाएँ दी , उन्होंने कहा कि हालांकि यह उत्सव हर साल मनाया जाता है, लेकिन हर साल यह हमें हमारी मूलभूत शिक्षाएँ जैसे सत्य, धर्म और निष्ठा को सुदृढ़ बनाने हेतु हमें प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि हम कितना भी पश्चिम संस्कृति से प्रभावित हो जाएं, लेकिन हमारी पौराणिक शिक्षाएँ जीवन का अंग रही हैं और हमेशा रहेंगी।