पंजाब रोडवेज की बस का यात्री चिट्टे के साथ गिरफ्तार

शिमला, 9 अक्टूबर (हि.स.)। शिमला पुलिस ने उपनगर शोघी में नाकेबंदी के दौरान पंजाब रोडवेज की बस में पंजाब के एक युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। चिट्टे के साथ पकड़े गया आरोपी युवक पंजाब मानसा जिला का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 9.190 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी के बैक वर्ड लिंकेज खंगाल रही है।

जानकारी के अनुसार मामले में शिमला पुलिस की टीम ने पुलिस थाना बालूगंज के तहत शोघी में मौजूद थे। इस दौरान पुलिस ने एक पंजाब रोडवेज की बस को रोककर चेक किया तो बस में सवार एक युवक से 19.190 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी युवक की पहचान जसकरण दास उम्र 28 वर्ष निवासी गांव जोगा पट्टी पीपल तहसील और जिला मानसा पंजाब के रूप में हुई है।

उधर, एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस ने चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस थाना बालूगंज में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर