
जम्मू। रामबन जिले की चंद्रकोट पुलिस ने एक तस्कर को चरस तथा हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक तस्कर माल लेकर इलाके में जा रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की तरफ से इलाके में नाका लगा लिया गया। नाके पर वाहनों की जांच के दौरान एक वाहन को रोका गया। जब उसकी तलसशी ली गई तो पुलिस को अंदर से 182 ग्राम चरस तथा तीन ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान पूर्ण सिंह निवासी चंद्रकोट के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वह इलाके में माल सप्लाई करने का काम करता है। पुलिस अब उसके साथियों का पता करने में लगी हुई है।
रिपोर्ट एकता चौहान