मवेशी तस्करी के तीन प्रयास विफल

जम्मू ।रामबन जिले की पुलिस ने तीन अलग अलग जगहों पर मवेशी तस्करी के प्रयास विफल किए। पुलिस ने तीन वाहनों से 103 मवेशी मुक्त करवाए। लेकिन तस्कर मौके से भाग गए है। जानकारी के अनुसार रामबन, चंद्रकोट तथा बटोत पुलिस ने इलाके में नाके लगाए हुए थे। नाके पर वाहनों की जांच के दौरान तीन वाहनों को जब्त किया गया। उनके अंदर से मवेशी बरामद हुए। लेकिन तस्कर मौका मिलते ही भाग गए। पुलिस ने अपने अपने थानों में मामले दर्ज कर लिए। इसके अलावा पुलिस ने तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। उसके बाद ही बाकी बातों का पता चलेगा।

रिपोर्ट एकता चौहान

सम्बंधित खबर