सांप्रदायिक सदभाव की मिसाल है यह कारीगर
- Admin Admin
- Oct 10, 2024

जम्मू,, 10 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू में रविवार को दशहरें का पर्व बड़ी ही धूधाम से मनाया जाएगा लेकिन इस दशहरे में उन मुस्लिम कारीगरों की भी अहम भूमिका रहेगी जो कि करीब एक माह से जम्मू में रहकर यहां पर दशानंद को बना रहे है। जम्मू के परेड गांधीनगर सहित अन्य स्थानों पर होने वाले रावण मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों को यह मुस्लिम कारीगर ही तैयार करते है। यूपी से आने वाले इन कारीगरों में कुछ तो ऐसे है जो कि तीन दशकों से भी अधिक समय से जम्मू में आकर रावण मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों को बना रहे है।
दरअसल बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा तो है पर यह कारीगर भी सांप्रदायिक सदभाव की मिसाल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता