छड़ी मुबारक पवित्र गुफा के लिए रवाना, चंदनबााड़ी में होगा रात्रि विश्राम

भगवान शिव की भगवा वस्त्रधारी पवित्र गदा जिसे छड़ी मुबारक के नाम से जाना जाता है, सोमवार को पहलगाम आधार शिविर से पवित्र गुफा के लिए रवाना हो गई। वह चंदनबाड़ी में रात्रि विश्राम करेगी।

मंत्रोच्चार के बीच पवित्र गदा को दशनामी अखाड़े के संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरि द्वारा पहलगाम से चंदनवाड़ी तक ले जाया गया। पवित्र गदा 31 अगस्त को विशेष प्रार्थना के लिए पवित्र गुफा पहुंचेगी, इसी के साथ वार्षिक अमरनाथ यात्रा का समापन हो जाएगा। 30 अगस्त को पंचतरणी पहुंचने से पहले पवित्र गदा को 29 अगस्त को रात्रि विश्राम के लिए शेषनाग ले जाया जाएगा।

छड़ी मुबारक स्वामी अमरनाथ जी शनिवार को यहां महादेव गिर दशनामी अखाड़ा से मुख्य तीर्थयात्रा के लिए रवाना हुए थे। धार्मिक यात्रा शुरू होने से पहले दशनामी अखाड़ा मंदिर में विशेष प्रार्थनाएं की गईं। महंता दीपेंद्र गिरि 31 अगस्त को श्रावण-पूर्णिमा की सुबह पूजन और दर्शन करने के लिए पवित्र गदा लेकर पहुंचेंगे।

पहली बार 62 दिन की यात्रा
इस वर्ष पहली बार 62 दिन की अमरनाथ यात्रा का आयोजन किया गया। एक जुलाई को यात्रा का शुभारंभ हुआ था।

सम्बंधित खबर