शहीद उमर डार के पिता को LG ने सौंपा सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, आतंकियों से बचाई थी परिवार की जान
- Editor DSS
- Aug 29, 2023
.png)
शहीद मोहम्मद उमर डार को भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक (मरणोपरांत) से सम्मानित किया है। सोमवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजभवन में शहीद उमर के पिता गुलाम मोहम्मद डार को सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, प्रशस्ति पत्र और एक चेक सौंपा।
मोहम्मद उमर डार और उनके भाई इशफाक अहमद डार जम्मू-कश्मीर पुलिस में एसपीओ के तौर पर कार्यरत थे। उन्हें को 26 मार्च 2022 को कश्मीर घाटी के बडगाम जिले के चट्टाबुघ में उनके घर पर आतंकियों ने उनके घर पर हमला किया था। इसमें वह अपने परिवार को बचाने में सफल रहे, लेकिन वह खुद आतंकियों की गोलियों का निशाना बन गए।
उपराज्यपाल ने मोहम्मद उमर डार को श्रद्धांजलि अर्पित की और अपने परिवार के सदस्यों की जान बचाने में उनके द्वारा दिखाए गए अनुकरणीय साहस को सलाम किया। इस अवसर 15 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और मोहम्मद उमर डार के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।
उपराज्यपाल ने मोहम्मद उमर डार को श्रद्धांजलि अर्पित की और अपने परिवार के सदस्यों की जान बचाने में उनके द्वारा दिखाए गए अनुकरणीय साहस को सलाम किया। इस अवसर 15 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और मोहम्मद उमर डार के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।