जम्मू कश्मीर: संदिग्ध धमाके में एक छह वर्षीय बच्ची घायल, जांच में जुटे सुरक्षाबल

(File Photo)

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा के टीपी क्रालपोरा में कम तीव्रता के एक संदिग्ध धमाके में एक छह वर्षीय बच्ची अलजा कयूम, पुत्री अब्दुल कयूम वानी निवासी ज़ुन्रेशी कार्लपोरा घायल हो गई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके कैसे और किस विस्फोटक के कारण हुआ इसकी जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया पुराना विस्फोटक पदार्थ बताया जा रहा है। वहीं इस विस्फोट के बाद आसपास के इलाकों में भय व्याप्त है।

सम्बंधित खबर