
फिरोजपुर । स्टेट समाचार। राकेश कपूर
सतलुज प्रेस क्लब फिरोजपुर की नई प्रबंधकी कमेटी चुनी गई ।
आम लोगों की समस्याओं को उजागर करने वाले पत्रकार समुदाय द्वारा गठित सतलुज प्रेस क्लब फ़िरोज़पुर की प्रबंधकी कमेटी का आज सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। हर क्षेत्र में अच्छी समझ रखने वाले पत्रकार समुदाय द्वारा हुए इस चुनाव में गुरनाम सिंह सिद्धू को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया, जबकि विजय शर्मा को चेयरमैन पद की जिम्मेदारी दी गई। सतलुज प्रेस क्लब फिरोजपुर के चुनाव में जसमिंदर सिंह संधू को मुख्य सलाहकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखजिंदर सिंह संधू, नरिंदर सिंह केसर उपाध्यक्ष, जतिंदर पिंकल महासचिव, राकेश कपूर कोषाध्यक्ष, सतबीर बराड़ प्रेस सचिव, मनीष अरोड़ा संयुक्त सचिव, सुखविंदर सुख संयोजक और सुखविंदर सुखी को कार्यालय सचिव चुना गया। अपनी टीम चुनने के बाद बोलते हुए अध्यक्ष गुरनाम सिंह गामा ने साफ किया कि हमारा कर्तव्य ईमानदारी से लोगों की आवाज उठाना है। उन्होंने कहा कि मैं नवचयनित टीम को हृदय से बधाई देता हूं और अपील करता हूं कि इकत्रता में काम करके भाईचारक सांझ बनी रहे।