जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा की बंगस घाटी के गहरे वन क्षेत्र में फंसे लोगों को सुरक्षित बचाया, पुलिस और सेना की टीम ने किया रेस्क्यू

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा की बंगस घाटी के गहरे वन क्षेत्र में फंसे लोगों को पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने सुरक्षित बचाया। पुलिस ने बताया कि लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बयान में कहा कि उन्हें डायल-112 पर एक सूचना मिली कि अतीक-उल-रहमान अपने परिवार के 11 सदस्यों के साथ एक स्कॉर्पियो वाहन में पिकनिक मनाने के लिए कुपवाड़ा की बंगस घाटी गए थे।

 
अपने गंतव्य पर लौटते समय उन्होंने हंदवाड़ा की ओर ऊपरी रजवार मार्ग पर आगे बढ़े। दुर्भाग्य से वे गहरे जंगलों में अपना रास्ता भूल गए। इसके अलावा उनका वाहन भी फंस गया। खुद को संकट में पाकर उन्होंने तत्काल मदद के लिए डायल-112 से संपर्क किया।

इसके बाद संयुक्त टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए परिवार को रात्रि प्रवास के लिए पुलिस पोस्ट जचलदारा में स्थानांतरित किया, जहां उन्हें जलपान भी कराया गया। इसके अलावा पुलिस ने उनके फंसे हुए वाहन को जेसीबी द्वारा मौके से हटाया और बाद में उन्हें मुख्य सड़क तक ले जाया गया, जहां से उन्होंने अपने घर की यात्रा फिर से शुरू की।
 
 

सम्बंधित खबर