
तालिबान ने कथित तौर पर IPL को 'इस्लाम विरोधी सामग्री' बताते हुए अफगानिस्तान में मैचों के प्रसारण पर रोक लगा दी है। उनका मानना है कि स्टेडियम में लड़कियों व महिलाओं के डांस करने और उनके सिर ढके नहीं होने के कारण तालिबान ने प्रसारण पर रोक लगाई है। ज्ञात रहे कि आईपीएल 2021 का दूसरा चरण रविवार से यूएई में शुरू हुआ।
Reporter Rabia khajuria