दिल्ली सरकार ने कोरोना वॉरियर प्रदीप कुमार के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी

नई दिल्ली, 1 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने सोमवार को कोरोना महामारी के समय लोगों का इलाज करते हुए जान गंवाने वाले कोरोना योद्धा प्रदीप कुमार के परिवार से मुलाकात की और उन्हें केजरीवाल सरकार की ओर से मिलने वाली एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि का चेक सौंपा।

समाज कल्याण मंत्री ने बताया कि कोरोना वॉरियर मिस्टर प्रदीप कुमार दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग में माजरा डबास की डिस्पेंसरी में कार्यरत थे, जनसेवा करते हुए वह कोरोना से संक्रमित हो गए और उनका निधन हो गया। इस दौरान पटेल नगर से पूर्व विधायक वीणा आनंद, एडीएम नॉर्थ वेस्ट, एसडीएम कंझावला वा अन्य अधिकारियों के साथ ही गांव के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने उन्हें भविष्य में भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भले ही अनुग्रह राशि से उनके परिवारों को हुए नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि इस आर्थिक मदद से परिवार के सदस्यों को अपना जीवन बेहतर बनाने में कुछ मदद मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप

   

सम्बंधित खबर