पीएचसी प्रभारी ने फाइलेरिया के पांच मरीजों को दिया सुरक्षा किट

बिहारशरीफ, 06 जनवरी (हि.स.)। जिले में थरथरी पीएचसी के प्रांगण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रिंकू कुमारी कि अध्यक्षता में फाइलेरिया के पांच मरीजों के बीच शनिवार को सुरक्षा किट वितरण किया गया।

चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रिंकू कुमारी ने बताया कि प्रखंड के पांच फाइलेरिया मरीजों को चिन्हित किया गया है। जिन्हें दवा व संबंधित किट उपलब्ध कराया गया । उन्होंने बताया कि फाइलेरिया मरीजों की पहचान के लिए विभागीय टीम लगातार सक्रिय है । कहीं भी ऐसे मरीज मिलते हैं तो उन्हें स-समय दवा एवं किट उपलब्ध करा दिया जाए।

उन्होंने कहा कि संक्रमित होने के 6 महीने या साल भर बाद दिखाई देता है। इसलिए यह रोग और घातक हो जाता है।इसे बचाव के लिए मच्छर जनक कारकों को तो नष्ट करें ही साथ में सरकार के द्वारा वितरित किए जाने वाली दवा का भी सेवन करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रमोम/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर