जाखल जंक्शन पर मालगाड़ी का इंजन हुआ खराब, दो घंटे लगा रहा जाम

फतेहाबाद, 18 जनवरी (हि.स.)। जिले के जाखल जंक्शन के पंजाब के धूरी जंक्शन की तरफ जाते समय मालगाड़ी का इंजन खराब हो जाने के कारण लगभग दो घंटे तक फाटक बंद रहा, जिसके कारण फाटक के दोनों तरफ आने में जाने वाले वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई।

तलवाड़ा से हरविंदर, जग्गी महल, गुरजीत, तरसेम शंभू आदि ने कहा कि यह फाटक जाखल की हरियाणा-पंजाब सीमा पर पंजाब हरियाणा के अनेक को गांवों को जोड़ता है। लोग इसी फाटक से ज्यादातर आते-जाते हैं,क्योंकि जाखल मंडी में से होकर ओवर ब्रिज पर जाने से शहर में जाम की समस्या बनी रहती है इसलिए अधिकतर लोग पंजाब के लहरा बुढ़लाडा, मनसा संगरूर आदि की तरफ जाने के लिए तथा जाखल के गांव सिधानी साधनवास व रतिया भूना, कुला फतेहाबाद की तरफ जाने के लिए अधिकतर इसी फाटक का प्रयोग करते हैं और लंबे समय से इस फाटक पर अंडरपास की मांग की जाती रही है परंतु अभी तक केंद्रीय सरकार व रेलवे प्रशासन ने कोई भी संज्ञान नहीं लिया है जिसके कारण आए दिन लोग परेशान होते रहते है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

   

सम्बंधित खबर