सीएसटी ने जयपुर में मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले चार ड्रग्स सप्लायरों को पकडा

जयपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने सांगानेर एवं मानसरोवर थाना इलाके में ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स के खिलाफ विशेष अभियान चला कर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 83.17 ग्राम, गांजा 14 किलो 800 ग्राम एवं परिवहन में प्रयुक्त दुपहिया वाहन जब्त की है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर पुलिस की ओर से शहर में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत सीएसटी ने सांगानेर एवं मानसरोवर थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अजय वर्मा निवासी अजमेर हाल बजरंग नगर कोटा, हरीश कुमार सुमन निवासी उद्योग नगर कोटा हाल प्रतापनगर जयपुर, सम्यक राज निवासी मुजफ्फरपुर बिहार हाल प्रताप नगर जयपुर और विजेन्द्र लटियाल निवासी मूण्डवा नागौर हाल मानसरोवर जयपुर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी अजय वर्मा, हरीश कुमार सुमन एवं सम्यक राज से पूछताछ में सामने आया है कि यह स्मैक पुष्पेन्द्र चौधरी निवासी बारां से पांच हजार रुपये प्रति ग्राम खरीदकर जयपुर शहर में छोटे-छोटे टोकन (01 ग्राम में लगभग 20 टोकन) बनाकर प्रति टोकन पांच सौ रुपये के हिसाब से बेचते है। इनसे बरामद स्मैक की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। वहीं आरोपित विजेन्द्र लटियाल यह मादक पदार्थ गांजा सुखविन्द्र लटियाल निवासी ग्राम थिरोद तहसील मारवाड़ मूण्डवा नागौर तथा उसके दोस्त रामरतन से खरीदना बताया, जो 15 दिन पूर्व अपनी स्वयं की स्कोर्पियों गाड़ी से मेरे फ्लेट पर देकर गये थे। पुलिस आरोपितों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

   

सम्बंधित खबर