फतेहाबाद: स्वच्छ तीर्थ अभियान, विधायक ने श्री गुरु जम्भेश्वर मंदिर में की साफ-सफाई

फतेहाबाद, 20 जनवरी (हि.स.)। स्वच्छता में भगवान का वास होता है। इसलिए हर नागरिक स्वच्छता को अपनाए और अपने तथा अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखे। सरकार द्वारा भी समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाए जाते हैं, इसमें भी नागरिक ज्यादा से ज्यादा संख्या में बढ़ चढक़र भाग ले। यह बात विधायक दुड़ाराम ने शनिवार को स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत शनिवार को सिरसा रोड स्थित श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान के मंदिर में सफाई अभियान में हिस्सा लेने उपरांत उपस्थित नागरिकों से कही। विधायक दुड़ाराम ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेते हुए आम नागरिकों से इस अभियान में जुडऩे का आह्वान किया।

विधायक दुड़ाराम ने कहा कि सभी अपने व्यस्त समय में से थोड़ा समय स्वच्छता के लिए अवश्य निकालें और स्वच्छता से जुड़े इस अभियान में सहयोग करते हुए भागीदार बनें और अपने जिला, प्रदेश व राष्ट्र को साफ और स्वच्छ बनाएं। उन्होंने कहा कि आमजन अपनी गली, आस-पड़ोस, पार्क, तालाब या किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर इस स्वच्छता अभियान में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे श्रमदान कर स्वच्छता में भागीदार बने। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों से कहा कि वे प्रतिदिन शहर के सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखे। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में आमजन का भी सहयोग लें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान बारे नागरिकों को जागरूक भी करें। विधायक दुड़ाराम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता के लिए संदेश दिया था। उनके द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान ने देश में स्वच्छता व सफाई के प्रति जागरूकता में बढ़ोतरी हुई है। देश की जनता ने सक्रियता दिखाते हुए स्वच्छ भारत के लिए उत्साह दिखाया। अब स्वच्छता हमारी जरूरत व दिनचर्या का हिस्सा बन गई है। अपने आस-पड़ोस से लेकर रेलवे ट्रैक तक, धार्मिक स्थानों से लेकर राजमार्गों तक, घरों से लेकर सार्वजनिक स्थानों तक कचरा मुक्त भारत का निर्माण करने में आम जन सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अपने नजदीक लगते धार्मिक स्थलों, पार्कों को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दें।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

   

सम्बंधित खबर