मानस राष्ट्रीय उद्यान में बढ़ रही है जानवरों की संख्या

-ट्रैपिंग कैमरे में कैद हुए बाघ और दुर्लभ चित्तीदार हिरण

बाक्सा (असम), 6 फरवरी (हि.स.)। विश्व धरोहर स्थल मानस राष्ट्रीय उद्यान में वार्षिक बाघों की गणना प्रक्रिया चल रही है। ट्रैपिंग कैमरा से जानवरों विचरण के दृश्य को कैद करने के आधार पर माना जा रहा है कि उद्यान में जानवरों की संख्या में वृद्धि हो रही है।

राष्ट्रीय उद्यान प्रशासन ट्रैपिंग कैमराें के माध्यम से मानस राष्ट्रीय उद्यान में 25 दिसंबर से बाघों की गणना की प्रक्रिया चल रही है। यह 10 फरवरी तक चलेगी। गणना के बीच अच्छी खबर सामने आई है कि मानस राष्ट्रीय उद्यान में जानवरों की संख्या बढ़ रही है। कैमरे में बाघों के साथ ही दुर्लभ चित्तीदार हिरणों के मुक्त विचरण का मनोहारी दृश्य कैद हुआ है।

गौरतलब है कि मानस के भुइयांपारा रेंज में पहली बार चित्तीदार हिरण के मुक्त विचरण का सौंदर्यपरक नजारा देखने को मिला है। वहीं, मानस राष्ट्रीय उद्यान में ट्रैपिंग कैमरा से पिछले साल बाघों की संख्या 57 निर्धारित हुई थी। राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों को उम्मीद है कि पिछले साल की तुलना में इस साल बाघों की आबादी में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/किशोर/अरविंद/सुनील

   

सम्बंधित खबर